कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
यहां के एक निजी अस्पताल में आपातकालीन ओ नेगेटिव प्लेटरेट्स की आवश्यकता पडऩे पर स्वच्छता सेवा दल के कार्यकर्ता पीयूष मोरीजावाला पुत्र शिंभूदयाल ने रक्तमणि अभियान के तत्वावधान में नीमराना स्थित सचखंड अस्पताल में पहुंचकर ओ नेगेटिव प्लेटरेट्स का डोनेशन किया। जनसेवक मुकेश गोयल द्वारा पिछले 8 वर्षों से रक्तमणि अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत प्रतिदिन एवं आवश्यकता पडऩे पर युवाओं द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान कर हजारों जिंदगियां बचाने का कार्य किया जा रहा है। ललित सैनी ने बताया कि इस दौरान राहुल अग्रवाल, हेमंत मोरीजावाला समेत अन्य मौजूद रहे।
2023-10-26
ecumbi
s9ztqm
tte96u
cd1yy1
hg7gp4
j2gfnu
j2gfnu
cnhw2f