कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीपवर्ती पाटन थाना क्षेत्र के बागवाली गांव में पारिवारिक कहासुनी उस समय एक हिंसक घटना में बदल गई, जब एक बेटे ने अपनी ही मां पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना में मां कमला देवी पत्नी गोपीराम बावरिया गंभीर रुप से घायल हो गई और बेहोशी की हालत में गिर पड़ी। जानकारी के अनुसार, कहासुनी के दौरान आरोपी बेटे ने आवेश में आकर माता के सिर पर वार कर दिया। घटना के बाद परिजनों द्वारा घायल महिला को तुरंत राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल कोटपूतली लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए जयपुर रैफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
2025-05-19