कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर कैम्पेन के अंतर्गत आज जिले की सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रमेश दहमीवाल ने बताया कि निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल के निर्देशानुसार कोई भी पात्र व्यक्ति सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे। इसके लिए जिले में आज सभी ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। विशेष ग्राम सभा में 1 अप्रैल 2022 से आज तक विभिन्न कारणों से निरस्त किए गए पेंशन प्रकरणों की सूची ग्राम वार उपलब्ध करवाई जाएगी एवं सूची को पढ़ कर सुनाया जायेगा। साथ ही उक्त पेंशन प्रकरणों की सूची को ग्राम पंचायत कार्यालय में चस्पा करवाया जाएगा। उक्त सूची में प्रदर्शित प्रकरणों में से यदि किसी भी पात्र व्यक्ति की पेंशन को निरस्त किया गया है, तो ग्राम सभा की अनुशंसा के साथ स्वीकृति स्तर पर ऐेसे प्रकरणों को पुन: शुरु किए जाने के लिए अग्रेषित किया जाएगा।
Share :