KOTPUTLI-BEHROR: खेलकूद, रंगोली व मेंहन्दी प्रतियोगिताएं कराई

KOTPUTLI-BEHROR: खेलकूद, रंगोली व मेंहन्दी प्रतियोगिताएं कराई

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
यहां के हंस पीजी महाविद्यालय एवं हंस लॉ कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रथम सत्र के दौरान खेलकूद के साथ-साथ रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिताएं कराई गई। दूसरे सत्र में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख डा.एमपी कुमावत ने कहा कि हमारी संस्कृति कर्म प्रधान है और राष्ट्र के निर्माण में युवाओं का योगदान अहम है। संस्था के निदेशक उमेश कुमार बंसल ने सकारात्मक सोच के साथ जीवन की उपयोगिता बताई और कहा कि विद्यार्थी को शिक्षण संस्था को धर्म संसद मानकर सोचना और व्यवहार करना चाहिए। प्राचार्य डा.प्रेमप्रकाश यादव ने विद्यार्थियों को अनुशासन में रहकर लीडरशीप, नैतिकता, मानव विकास के लिए काम करने पर जोर दिया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डा.स्वीटी शर्मा व अंजलि सैनी ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में प्रभारी मुकेश कुमार सैनी, सरोज यादव, विजय सिंह, हेमन्त सैनी, धन्नीराम सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *