प्रशन पत्रों का किया वितरण, थानों में रखवाए प्रशन पत्र
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
इस साल सत्र 2024-25 की 9 वीं से 12 वीं कक्षा की अद्र्धवार्षिक परीक्षा राज्य स्तर पर होगी। परीक्षाएं शुक्रवार से शुरु होगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से राज्य स्तरीय समान परीक्षा के तहत कोटपूतली जिले के ब्लाक कोटपूतली, पावटा व विराटनगर स्कूलों के प्रशन-पत्रों का वितरण जयपुर से ब्लाक बहरोड, बानसूर व नीमराणा के प्रशन-पत्रों का वितरण अलवर से किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से प्रशन-पत्र थानों में रखवाएं गए है। कोटपूतली ब्लाक के प्रशन-पत्र कोटपूतली के अलावा सरूण्ड व पनियाला थाने में भी रखे गए है। परीक्षा शुरू होने से आधा घण्टे पहले पीईईओ संबंधित संस्था प्रधानों को प्रशनपत्रों का वितरण करेगे। परीक्षा दो पारियों में होगी। सुबह की पारी में 9:30 बजे से 12:45 तक व दूसरी पारी में 1:15 बजे से 4:30 बजे तक होगी।