KOTPUTLI-BEHROR: टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान पर दिया जोर

KOTPUTLI-BEHROR: टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान पर दिया जोर

कलक्टर ने स्वास्थ्य सेवाओं में संवेदनशीलता बरतने के दिए निर्देश

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रधानमंत्री टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान को लेकर जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में टीबी उन्मूलन, महिला स्वास्थ्य, संस्थागत प्रसव, मौसमी बीमारियों की रोकथाम सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। कलक्टर ने अधिक से अधिक ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त कराने के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने टीबी मरीजों की पहचान, इलाज और सहायता राशि को 100 प्रतिशत ऑनलाइन सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में बताया गया कि अब तक 84 ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं। कलेक्टर ने सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर संस्थागत प्रसव बढ़ाने के निर्देश दिए, ताकि जिला अस्पताल पर भार कम हो सके। हीटवेव और मच्छरजनित बीमारियों को लेकर एंटी लार्वा गतिविधियों को तेज करने के आदेश दिए गए। स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वच्छता बनाए रखने और नियमित सफाई करवाने के निर्देश भी दिए गए।

आयुष्मान योजना व मां वाउचर योजना पर जोर

बैठक में आयुष्मान योजना के तहत अधिक से अधिक सीनियर सिटीजन का रजिस्ट्रेशन करने की बात कही गई। मां वाउचर योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर आने वाली गर्भवती महिलाओं को नि:शुल्क सोनोग्राफी व अन्य चिकित्सा लाभ दिलाने के निर्देश भी दिए गए। कलक्टर ने निर्देश दिए कि मरीजों और उनके परिजनों से चिकित्साकर्मी संवेदनशील और मृदुल व्यवहार करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की जानकारी देकर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जाए। बैठक में सीएमएचओ डा.आशीष सिंह शेखावत, डिप्टी सीएमएचओ डा.प्रमोद सिंह भदौरिया, नोडल अधिकारी रविकांत जांगिड़ सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *