नीले के सारथी ग्रुप का द्वितीय वार्षिकोत्सव
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के बड़ाबास मौहल्ला स्थित डूंगावाला हनुमान मंदिर परिसर में बीती रात एक भव्य और भक्तिभाव से परिपूर्ण आयोजन का गवाह बना, जब नीले के सारथी ग्रुप के द्वितीय वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। यह आयोजन न केवल धार्मिक भावनाओं से ओतप्रोत था, बल्कि इसमें देश की सीमाओं पर तैनात वीर जवानों की विजय और उनकी पत्नियों के अखंड सुहाग की कामना को भी प्रमुख उद्देश्य के रुप में समर्पित किया गया। मंदिर के महंत मातादीन पुजारी ने विधि-विधान से पूजन किया। श्रीराम सत्संग मंडल के संयोजक आनंद पंडित के सानिध्य में आयोजित संगीतमय सुंदरकांड पाठ के दौरान सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने सामूहिक रुप से पाठ में भाग लेते हुए राम भक्ति में लीन होकर भजन-कीर्तन किया। सुंदरकांड टीम में डा.मुकेश सैनी, सुनील कुमावत, दीपक बंसल, सुभाष प्रजापति, सरपंच विक्रम रावत, पार्षद मनोज गौड़, भाजपा युवा नेता रजत जिंदल, अनिल शरण बंसल, कमलेश सैनी, नरसी सैनी सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे। आयोजन के दौरान आनंद पंडित ने रामधुन करके श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। विशिष्ट बात यह रही कि श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और उल्लास के साथ लयबद्ध झूमते हुए पाठ में भाग लिया। ग्रुप के सदस्य मनोज भारद्वाज, महेश अग्रवाल, पराग गुप्ता, सोनू बंसल, अशोक सेहरा, आशीष शर्मा, आदित्य शर्मा, केशव जांगिड़, राहुल कुमार, प्रदीप पायला, दीपांशु भारद्वाज, रघुवीर सैनी, हरि जोशी आदि ने आनंद पंडित सहित पूरी टीम का सम्मान भी किया गया। पाठ के पश्चात लक्की ड्रा का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। अंत में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।