KOTPUTLI-BEHROR: गैंगरेप पीडि़ता व परिजनों को धमका रहे थे आरोपी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

KOTPUTLI-BEHROR: गैंगरेप पीडि़ता व परिजनों को धमका रहे थे आरोपी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

कार्रवाई से बौखलाए आरोपियों ने की मारपीट

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली-बहरोड़ जिले में गत वर्ष हुए गैंगरेप के एक मामले में कार्रवाई शुरु हुई तो बौखलाए आरोपी व उसके पक्ष के अन्य लोग अब पीडि़ता और उसके पति सहित अन्य परिजनों को धमका रहे हैं। उक्त लोगों ने पीडि़ता के यहां घुसकर मारपीट भी की। मामले की गंभीरता को देख पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पीडि़ता द्वारा आरोपी सोनू व धोलू उर्फ धर्मवीर तथा अपनी जेठानी दीपिका के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराए जाने के बाद ससुराल वालों ने पीडि़ता व उसके पति को घर से निकाल दिया था। इस पर पीडि़ता अपने पति के साथ बुआ के यहां आकर रहने लगी। प्रकरण में पुलिस ने एक आरोपी सोनू को गिरफ्तार भी कर लिया था, जो न्यायिक हिरासत में चल रहा है, जबकि शेष दोनों आरोपी फरार चल रहे हैं और वे अग्रिम जमानत के आवेदन भी कर चुके हैं। सूत्रों की मानें तो उनकी जमानत अर्जी नामंजूर हो चुकी है। पीडि़ता के अनुसार, सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद से ही आरोपियों द्वारा उस पर व उसके बुआ के परिवार पर लगातार राजीनामे का दबाव बनाया जा रहा है और बार-बार धमकियां दी जा रही है। आरोप है कि अब एक बार फिर पीडि़ता के स्वयं चाचा ससुर गुल्लाराम, जेठ लीलाराम, सतवीर, कोयली आदि उसके घर में घुस गए और मारपीट करते हुए महिलाओं के साथ अभद्रता की और धमकी दी कि दीपिका व सोनू की जमानत का विरोध किया या वकील खड़ा किया तो हमसे बुरा कोई नहीं होगा। पीडि़त परिवार के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इधर, गैंगरेप की पीडि़ता व उसके बुआ के परिवार के सदस्यों ने मामले में मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, अतिरिक्त गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक, जिला पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों को पत्र भेजकर फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने व प्रकरण में राजीनामे का दबाव बनाने के उद्देश्य से मारपीट करने वाले आरोपियों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि गैंगरेप में फरार चल रहे आरोपियों की गहनता से तलाश की जा रही है। मारपीट के मामले में रिपोर्ट मिलते ही मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *