नैक निरीक्षण टीम ने भी सराहा, मिला बी-प्लस ग्रेड
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के सरकारी कन्या महाविद्यालय ने पिछले एक वर्ष में अनेक उपलब्धियां पाई हैं। कॉलेज में हुए विभिन्न विकास कार्यों और विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के बलबूते अब यह कॉलेज प्रदेश के श्रेष्ठ 25 महाविद्यालयों में शामिल हो चुका है। नैक टीम द्वारा अपने निरीक्षण में कॉलेज की व्यवस्थाओं को न केवल सराहा, बल्कि बी-प्लस ग्रेड देकर सुव्यवस्थाओं पर अपनी मुहर भी लगाई। कॉलेज के शिक्षकों ने इस सफलता का श्रेय कॉलेज के प्राचार्य डा.आरपी गुर्जर को देते हुए उनका स्वागत-सम्मान भी किया। प्रिंसिपल डा.गुर्जर ने बताया कि पिछले एक वर्ष में महाविद्यालय में पर्यावरण के अनुकूल वनस्पति उद्यान विकसित किया गया। जिसमें दो हजार से अधिक औषधीय पौधे लगाए गए। महाविद्यालय में ग्रीन एनर्जी को बढावा देते हुए 10 किलो वाट का सोलर प्लांट स्थापित किया गया, जिससे बिजली समस्या से निजात मिल गई। कॉलेज में विभिन्न मदों से आधा दर्जन क्लास रुम और जीने का निर्माण कराकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तथा विधायक हंसराज पटेल के हाथों उनका लोकार्पण करवाया गया। वर्षों से लंबित नीलामी की प्रक्रिया को पूरी कराकर अनुपयोगी व नकारा सामान का निस्तारण किया गया। इसी दौरान लाईब्रेरी को पूर्णतया कंप्यूटरीकृत करवाकर छात्राओं के लिए और अधिक उपयोगी बनाया गया।
वाटर हार्वेस्टिंग, सुरक्षा को बढ़ावा
कॉलेज में वर्षा जल संग्रहण के लिए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित किए जाने के साथ ही छात्राओं की मांग पर एक सुसज्जति व सुविधाओं से युक्त कैंटीन का निर्माण कर उसका संचालन शुरु किया गया। चूंकि, यह कॉलेज सिर्फ बालिकाओं के लिए है, ऐसे में प्रिंसिपल डा.आरपी गुर्जर ने सुरक्षा व्यवस्था को अधिक प्राथमिक दी और इसके लिए पूरे कैंपस को सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिया गया। कॉलेज में अनाधिकृत लोगों का प्रवेश न हो, इसके लिए मुख्य द्वार पर 24 घंटे सुरक्षा गार्ड की तैनाती की गई। खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 400 मीटर ट्रैक, बॉलीबॉल मैदान, खो-खो, बॉस्केटबॉल, बैडमिंटन कोर्ट का भी निर्माण करवाया गया। छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरुक करने के लिए अमृता देवी पार्क और प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फूले पार्क की स्थापना की गई।
रंग-रोगन से बढ़ाई सुंदरता
पिछले एक वर्ष में पूरे भवन में रंग-रोगन एवं सफाई करवाकर कॉलेज की सुंदरता बढ़ाई गई तो वहीं पेड़-पौधों के लिए कचरे से वर्मी कम्पोस्ट पिट का निर्माण किया गया। छात्राओं की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के साथ ही अध्यापन का वातावरण भी स्थापित किया गया। नियमित रुप से सह-शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण भी करवाया गया। इन उपलब्धियों पर शिक्षकों ने प्रिंसिपल का स्वागत-सम्मान किया। डा.आरपी गुर्जर ने कहा कि समूचे कॉलेज प्रशासन ने एकजुट होकर टीम भावना से कार्य किया और इसके परिणामस्वरुप कॉलेज ने अनेक उपलब्धियां हांसिल की हैं। उन्होंने इसका श्रेय कॉलेज के शैक्षणिक व अशैक्षणिक टीम को दिया है।