कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के रामसिंहपुरा गांव में जिम्मेदार कर्मचारियों की मनमानी के चलते नरेगाकर्मियों को भुगतान के लिए भटकना पड़ रहा है। मंगलवार को काफी संख्या में महिलाएं एसडीएम कार्यालय पहुंची और एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अपनी पीड़ा सुनाई। महिलाओं ने बताया कि नरेगा के जिम्मेदारी कार्मिक पिछले दो साल से उनका भुगतान नहीं कर रहे हैं। लंबे समय से उन्हें चक्कर कटाया जा रहा है। इस पर एसडीएम बृजेश चौधरी ने मौके पर नगर परिषद् आयुक्त से फोन पर बात की और जल्द ही श्रमिकों का भुगतान कराने के निर्देश दिए। इस दौरान अनोप देवी, मीना देवी, मंजू, भारती, शर्मिला, प्रियंका, रोहिताश यादव, ग्यारसी लाल व यादराम समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
2025-01-21