KOTPUTLI-BEHROR: गैस कटर से आलमारी को काट उड़ा ले गए 4.37 लाख, गोरधनपुरा के बिरला ट्रांसपोर्ट नगर में चोरी

KOTPUTLI-BEHROR: गैस कटर से आलमारी को काट उड़ा ले गए 4.37 लाख, गोरधनपुरा के बिरला ट्रांसपोर्ट नगर में चोरी

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज।
कोटपूतली के गोरधनपुरा चौकी ग्राम स्थित बिरला ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक दुकान से अज्ञात चोर गैस कटर से आलमारी को काटकर 4 लाख 37 हजार रुपए उड़ा ले गए। आलमारी को काटने के लिए चोरों ने दुकान में ही रखे गैस कटर का प्रयोग किया। सुबह दुकानदार मौके पर पहुंचा तो अंदर से दुकान बंद थी। उसे शक हुआ कि अंदर कोई घुसा है, लेकिन बाद में पता चला कि चोरों ने दुकान की छत से घुसकर वारदात को अंजाम देते समय दुकान को अंदर से बंद कर लिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना कर छानबीन शुरु कर दी है। जानकारी के मुताबिक, प्रागपुरा की नाडा वाली ढ़ाणी में रहने वाले हनुमान सहाय यादव ने गोरधनपुरा चौकी ग्राम स्थित बिरला ट्रांसपोर्ट नगर में गैस बेल्डिंग की दुकान कर रखी हैं, दुकान में ट्रक, ट्रेलर जैसे वाहनों की बेल्डिंग होती है। रात्रि को वह करीब साढ़े 9 बजे दुकान बंद कर अपने घर चला गया। अगले दिन सुबह दुकान पर पहुंचा तो अंदर से गेट बंद मिला। उसे अंदर किसी के होने का शक हुआ तो हनुमान ने आसपास के लोगों को बुला लिया। आखिरकार, बाद में देखा गया तो पता चला कि उसकी दुकान में चोरी हो गई है।

दो दिन पहले ही बेचा था स्क्रैब

हनुमान ने बताया कि चोर पीछे मौजूद बॉयलर से दुकान की छत पर चढ़े और उसके बाद दुकान के अंदर घुसकर वारदात को अंजाम दिया। आलमारी में कुल 4 लाख 65 हजार रुपए रखे हुए थे। चोर आलमारी को काटकर उसमें से 4 लाख 37 हजार रुपए निकालकर फरार हो गए। आलमारी को काटने के लिए चोरों ने उसी दुकान में रखी गैस कटर का प्रयोग किया। वारदात को अंजाम देते समय चोरों ने दुकान के दरवाजे को अंदर से बंद कर लिया था। पीडि़त हनुमान सहाय ने बताया कि उसने दो दिन पहले ही स्क्रेब बेचा था। दुकान के लिए माल लाना था, इसलिए उसने नकदी को आलमारी के अंदर लॉक लगाकर रख दिया था। सूचना पर पर पहुंची सरुंड थाना पुलिस ने मौका-मुआयना किया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरु कर दी गई है।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *