KOTPUTLI-BEHROR: अबकी बार एलबीएस कॉलेज ग्राउंड में मनाया जाएगा जिले का पहला गणतंत्र दिवस, तैयारियों को लेकर बैठक आयेजित

KOTPUTLI-BEHROR: अबकी बार एलबीएस कॉलेज ग्राउंड में मनाया जाएगा जिले का पहला गणतंत्र दिवस, तैयारियों को लेकर बैठक आयेजित

त्यौहारों की भांति मनाएं गणतंत्र दिवस: कलेक्टर

समारोह में होगा विभिन्न विभागों की झांकियों का प्रदर्शन

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली में अबकी बार गणतंत्र दिवस समारोह राजकीय सरदार स्कूल के खेल मैदान में नहीं, बल्कि राजकीय एलबीएस कॉलेज के ग्राउंड में मनाया जाएगा। चूंकि, यह समारोह नवगठित कोटपूतली-बहरोड़ जिले का पहला गणतंत्र दिवस समारोह होगा। ऐसे में तैयारियां भी जिला स्तर के मानकों के अनुरुप होंगी। इसे लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिला कलक्टर श्रीमती कल्पना अग्रवाल ने कहा कि अन्य त्यौहारों की तरह राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस भी धूमधाम से मनाना चाहिए। अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह राज्य सरकार के निर्देशानुसार स्वास्थ्य मानकों की पालना के साथ गरिमापूर्ण माहौल में मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों की झांकियां प्रदर्शित की जाएगी और अव्वल आने वाले विभागों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह के तहत प्रभात फेरी, विद्यार्थियों का व्यायाम कार्यक्रम, प्रशस्ति पत्रों का वितरण, खेलकूद गतिविधियों के आयोजन से संबंधित निर्देश दिए। समारोह स्थल पर बैठक व्यवस्था, बेरीकेडिंग, लाईट, साउंड व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सभी राजकीय कार्यालयों, मुख्य चौराहों पर रोशनी की व्यवस्था करने हेतु संबंधित विभागों एवं नगर परिषद को निर्देशित किया गया। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा, एडीएम योगेश कुमार डागुर, एसीईओ रामनिवास, एसडीएम मुकुट चौधरी, नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह मीणा, पीआरओ नितिन कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *