KOTPUTLI-BEHROR: आमजन को बताया यज्ञ का महत्व, विभिन्न प्रसंगों पर दी शानदार भजनों की प्रस्तुति

KOTPUTLI-BEHROR: आमजन को बताया यज्ञ का महत्व, विभिन्न प्रसंगों पर दी शानदार भजनों की प्रस्तुति

आर्य समाज के वार्षिकोत्सव पर वैदिक सत्संग

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती की जयंती एवं मकर संक्रांति पर आर्य समाज कोटपूतली द्वारा शहर के नगर परिषद पार्क में वैदिक सत्संग एवं यज्ञ का आयोजन किया गया। जयपुर से आए आचार्य डा.योगेश मेधार्थी के ब्रह्मत्व में डा.सुगन चन्द आर्य, डा.हरीश कुमार, रामकुमार सैनी, मुकेश शर्मा, आनंद शर्मा आदि सपत्नीक यज्ञमान रहे। आचार्य योगेश मेधार्थी ने यज्ञ की व्याख्या करते हुए यज्ञ को जीवन को तरने का मार्ग बताया और सुख, दु:ख एवं आनन्द एवं अनेक द्रष्टांतों से ईश्वर के अस्तित्व को सिद्ध किया। उन्होंने कहा कि योग साधना के माध्यम से ईश्वर को प्राप्त किया जा सकता है। पानीपत से आए भजनोपदेशक तेजवीर आर्य ने महर्षि दयानंद के महिला उत्थान में भूमिका तथा रामायण के प्रसंग सुनाते हुए श्रीराम के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेने की बात कही। आर्य समाज के प्रधान डा.हरीश कुमार ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया और आगे भी वैदिक सिद्धांतों से प्रेरणा लेने की बात कही। आर्य समाज के मंत्री रमेश कुमार आर्य, कोषाध्यक्ष शीशराम यादव, जगदीश आर्य, ब्रम्हदेव कोकचा, बहादुर सिंह आर्य, पोकरमल आदि ने आचार्य व अन्य अतिथियों का सम्मान किया। मंच संचालन अशोक आर्य ने किया। कार्यक्रम में चंद्रशेखर आर्य, धनपत जांगिड़, ताराचंद सैनी, राकेश आर्य, मुसद्दीलाल सोनी, रामावतार आर्य, बंशीधर आर्य, राजेश टेलर, कैलाश टेलर, विक्रम सैनी, रमाकांत शर्मा, मनीराम शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *