4 वाहन भिड़े, एक की मौत, कई घायल
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर मंगलवार को एक भीषण सडक़ हादसा हो गया, जिसमें एक ट्रेलर के पलटने से चार वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में एक ट्रेलर चालक की मौत हो गई, जबकि करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। दुर्घटना के चलते हाईवे पर लंबा जाम लग गया और यातायात घंटों बाधित रहा। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से जयपुर की ओर जा रहा एक भारी ट्रेलर रॉयल होटल के पास अचानक बेकाबू होकर दूसरी लेन में पलट गया। तेज रफ्तार में पलटे ट्रेलर की चपेट में एक सवारी टेंपो समेत चार वाहन आ गए। हादसा इतना भीषण था कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, दो एंबुलेंस और दो फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची। घायलों को स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर बाहर निकाला। यातायात को सुचारु करने के लिए क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया गया। घटना के कारण हाईवे पर करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। घटना के दौरान एंबुलेंस देर से पहुंचने पर मौके पर मौजूद भाजपा नेता शंकरलाल कसाना ने मानवता का परिचय देते हुए अपने निजी वाहन से घायलों को राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल पहुंचाया।
एक की मौत, कई गंभीर घायल
पुलिस के अनुसार, हादसे में ट्रेलर चालक अभय सिंह यादव पुत्र रामचंद्र यादव निवासी पावर हाउस के सामने नारेहड़ा की मौत हो गई। बताया गया कि अभय सिंह अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। उसके दो बेटे, एक बेटी, पत्नी और वृद्ध मां का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे में घायल होने वालों में लीलाराम गुर्जर निवासी बोपिया पाटन, मुकेश जाट श्रीनगर, मनीषा गुर्जर मोलाहेड़ा, ललित जाट तथा सरती जाट निवासी शेखूपुर कोटपूतली शामिल हैं। गंभीर घायल एक व्यक्ति को जयपुर रेफर किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।