कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के गोनेड़ा ग्राम स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र पर कृषि विभाग के नवनियुक्त कृषि पर्यवेक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा.सुपर्ण सिंह शेखावत ने की। इस दौरान डा.शेखावत ने कृषि विज्ञान केन्द्र की गतिविधियों एवं कार्य क्षेत्र पर विस्तार से चर्चा करते हुए प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कार्मिकों से आह्वान किया कि वे किसानों तक नई तकनीकी पहुंचाएं। केंद्र के वैज्ञानिक डा.रामप्रताप ने रबी खाद्यान फसलों की वैज्ञानिक खेती और विभिन्न फसलों के बीज उत्पादन के बारे में जानकारी दी। डा.रेणू कुमारी गुप्ता ने प्राकृतिक खेती के आयाम एवं रबी फसलों की प्रमुख बीमारियों तथा उनके प्रबंधन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डा.रामप्रताप ने किया।
2025-01-09