KOTPUTLI-BEHROR: दो ‘मुन्नाभाई’ पकड़े, एक ने बना लिया था फर्जी आधार कार्ड, डीएलएड की परीक्षा दे रहे थे दोनों युवक

KOTPUTLI-BEHROR: दो ‘मुन्नाभाई’ पकड़े, एक ने बना लिया था फर्जी आधार कार्ड, डीएलएड की परीक्षा दे रहे थे दोनों युवक

केन्द्राधीक्षक ने शक के आधार पर पकड़ा तो खुल गई मुन्ना भाईयों की पोल

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज।
कोटपूतली के राजकीय सरदार उमा विद्यालय में कड़ी निगरानी के बीच कराई जा रही डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एज्यूकेशन) की परीक्षा के दौरान गुरुवार को 2 मुन्नाभाई पकड़े गए हैं। दोनों आरोपी वास्तविक छात्र की जगह परीक्षा दे रहे थे। जांच के लिए निकली केन्द्राधीक्षक व सरदार स्कूल की प्राचार्य मनोरमा यादव की टीम ने शक के आधार पर दोनों युवकों को पकडक़र पूछताछ की तो मुन्नाभाईयों की पोल खुल गई। स्कूल प्रशासन ने बाड़मेर के रहने वाले दोनों फर्जी छात्रों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, इन दिनों यहां के राजकीय सरदार उमावि में डीएलएड की परीक्षा चल रही है। गुरुवार को प्रथम पारी में डीएलएड सेकेंड ईयर का स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा विषय का पेपर चल रहा था और इसी दौरान दोनों फर्जी छात्र पकड़े गए।

फर्जी छात्र अड़ा तो टीम ने कराई आधार की जांच

परीक्षा के दौरान केन्द्राधीक्षक व स्कूल की प्राचार्य मनोरमा यादव ने उडऩदस्ते में शामिल सदस्यों के साथ जांच के लिए पहुंची तो एक छात्र को देख शक हुआ। केन्द्राधीक्षक ने संदिग्ध छात्र का आधार कार्ड व एडमिट कार्ड देखने के बाद उसके हस्ताक्षर नमूने का मिलान भी करवाया। जिसमें सबकुछ काफी हद तक सही पाया गया, लेकिन आधार कार्ड में कुछ गड़बड़ी की शंका हुई तो केन्द्राधीक्षक ने उससे पूछताछ शुरु की। इस पर संदिग्ध छात्र अड़ गया। आखिरकार, टीम उसका आधार कार्ड लेकर सीधे पंचायत समिति पहुंच गई और वहां ई-मित्र पर जब आधार की डिटेल खंगाली तो छात्र की पोल खुल गई। आरोपी युवक सुभाष पुत्र जगराम निवासी सेड़वा बाड़मेर ने वास्तविक छात्र राकेश कुमार नाम के आधार कार्ड पर कम्प्यूटर की मदद से खुद की फोटो लगा रखी थी। फर्जीवाड़े का भंडाफोन होने के बाद छात्र ने सबकुछ कबूल कर लिया।

दूसरा मुन्नाभाई हस्ताक्षर में मात खा गया

कुछ इसी तरह टीम ने दूसरे फर्जी छात्र को भी दबोचा। प्राचार्य मनोरमा यादव ने बताया कि शक के आधार पर ही संदिग्ध युवक को पकडक़र उसके भी आधार कार्ड, एडमिट कार्ड की जांच की गई। आधार कार्ड मिसमैच नजर आने पर उसने जवाब दिया कि इसमें उसकी पुरानी फोटो लगी हुई है। इसके बाद टीम ने उसके दो-तीन बार हस्ताक्षर करवाए तो वह पकड़ा गया। एडमिट कार्ड में मौजूद साइन से उसका साइन मेल नहीं खा रहा था। आखिरकार, आरोपी युवक गोपाल पुत्र भगाराम निवासी विश्नोईयों का तला, बाड़मेर ने वास्तविक छात्र श्रवण कुमार पुत्र सोहन निवासी बाड़मेर की जगह परीक्षा देना कबूल कर लिया। स्कूल प्रशासन ने दोनों मुन्ना भाईयों को पुलिस के सुपुर्द कर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया है। प्राचार्य मनोरमा यादव ने बताया कि यहां उडऩदस्ते की कड़ी निगरानी में परीक्षाएं कराई जा रही हैं, ताकि कोई गड़बड़ी नहीं हो सके।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *