कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज।
कोटपूतली के दांतिल ग्राम स्थित पीएमश्री राजकीय उमावि में वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। महंत अरुणानंद पुरी के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक हंसराज पटेल व विशिष्ट अतिथि प्रधान प्रतिनिधि जगन चौधरी थे, जबकि अध्यक्षता सरपंच श्रीमती किरण देवी ने की। इस दौरान विधायक पटेल ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी शिक्षकों एवं भामाशाहों को विद्यालय के उत्थान में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही पटेल ने सभी भामाशाहों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी। इस दौरान भामाशाह हीरालाल दीवान के सौजन्य से सरस्वती मंदिर का भूमिपूजन, भामाशाह महेश कुमार सांखला के सौजन्य से विद्यालय प्रवेश द्वार का शिलान्यास, भामाशाह रामजीलाल सांखला के सौजन्य से बने दर्शन कक्ष का लोकार्पण किया गया। मदनलाल गर्ग ने विद्यालय परिसर में इंटरलाक टाइल लगवाने, रामचन्द्र सांखला ने एक कमरा बनवाने एवं आरो प्लांट लगाने की घोषणा की। प्राचार्य अजय सिंह यादव ने विद्यालय का प्रतिवेदन पेश किया। उन्होंने अतिथियों व भामाशाहों का आभार भी जताया। समारोह में राजेन्द्र सांखला, दाताराम गुर्जर, राजू मीणा, गोदराज शर्मा, डूंगाराम कुम्हार, संतराम वर्मा, देवीसहाय सैनी, महावीर प्रसाद बडग़ुर्जर, सुबेदार रघुवीर सिंह, अभय प्रताप, हनुमान प्रसाद, महेश दौराता सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। संचालन चतुर्भुज एवं सुभाष चंद सैनी ने किया।
2024-02-01