अनेक महिला-पुरुषों पर लगाया मारपीट करने का आरोप
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
मोहनपुरा ग्राम स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के वरिष्ठ प्रबंधक ने ग्रामीणों के खिलाफ फिर एक मुकदमा दर्ज कराया है। प्लांट के वरिष्ठ सुरक्षा प्रबंधक सौरभ सिंह के अनुसार, बीते 26 अगस्त को सत्यम सुरेलिया, लीलाराम यादव, मदन योगी, रामनिवास योगी, जितेंद्र योगी, लक्ष्मीनारायण उर्फ संत टेलर, सत्यपाल, लीला योगी, मेवा देवी सहित जोधपुरा गांव के कुछ व्यक्ति प्लांट के गेट नंबर 2 पर एकत्र होकर कंपनी के कर्मचारियों से झगड़ा करने पर आमादा हो गए और कंपनी के गेट को बंद कराने की पुरजोर कोशिश करने लगे। आरोप है कि जब मैंने उन्हें रोका तो मारपीट पर आमादा हो गए एवं गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरु कर दी। लीला ने उन्हें मार देने की धमकी भी दी। मारपीट के दौरान सुरक्षा टीम ने बचाकर उन्हें अंदर ले गई। इस घटना के बाद कंपनी के कर्मचारियों में भय का वातावरण व्याप्त हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार, लीलाराम सहित अन्य लोगों ने उनसे पहले भी मारपीट की थी और इस संबंध में सरुंड पुलिस थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। इसके अलावा इन लोगों के विरुद्ध मजिस्टे्रट द्वारा 27 जून को 6 माह तक पाबंदी का आदेश पारित किया गया था, उसके बावजूद ये लोग कंपनी के गेट पर आए दिन झगड़ा एवं मारपीट करते हुए भय का वातावरण बनाते हैं। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।