KOTPUTLI-BEHROR: भारतीय किसान संघ की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा, नहर का पानी लाने और किसानों को मुआवजा दिलाने के प्रयास पर जोर

KOTPUTLI-BEHROR: भारतीय किसान संघ की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा, नहर का पानी लाने और किसानों को मुआवजा दिलाने के प्रयास पर जोर

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
भारतीय किसान संघ जिला कोटपूतली-बहरोड़ की मीटिंग कोटपूतली के बसंत प्रभु आदर्श विद्या मंदिर में प्रांत मंत्री डालचंद पटेल व युवा प्रांत प्रमुख गोपाल सैनी के सानिध्य में आयोजित हुई। उन्होंने कहा कि भारतीय किसान संघ का यह सदस्यता वर्ष है। इसके लिए जिले में अधिक से अधिक सदस्य बनाए जाएं। इसके लिए जिला कार्यकारिणी से जुड़े कार्यकर्ताओं तथा तहसील के पदाधिकारी को जरुरी निर्देश देते हुए उन्होंने तहसील व ग्राम पंचायत के संयोजकों की नियुक्ति कर आधिकारिक सदस्य बनने के उद्देश्य से कार्य योजना बनाने की हिदायत दी। साथ ही जिले में सिंचाई व पेयजल की गंभीर समस्या के निराकरण के लिए यमुना नदी का जल नहर द्वारा लाने के लिए जन आंदोलन करने की रूपरेखा पर भी चर्चा की। संघ से जुड़े पदाधिकारियों ने कहा कि जिन किसानों को फसल खराबे का मुआवजा नहीं मिला है, उसके लिए भी उच्च अधिकारियों से मिलकर बातचीत की जाएगी। बैठक में जिला संयोजक राजेंद्र सिंह यादव, तहसील अध्यक्ष अशोक कुमार, बहरोड अध्यक्ष शेरसिंह, तहसील मंत्री विजय सिंह, रतिराम यादव, रणवीर सिंह, सुरेंद्र सिंह सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *