कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
नवरात्र समापन पर क्षेत्र में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। अष्टमी के बाद सोमवार को नवमी के दिन भी घरों में पकवान बनाकर कन्याओं को भोजन कराया गया। इस अवसर पर रामभवन परिसर में ही सिद्धेश्वरी माता मंदिर में ओमप्रकाश ब्ल्यू फोक्स द्वारा हवन करवाया गया। पं.पुरूषोत्तम तिवारी द्वारा विधिवत् पूजन के बाद भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की गई। भगवान राम दरबार की मनमोहक झांकी भी सजाई गई। अंत में आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष राकेश खजांची, महामंत्री राजेश गुप्ता, प्रबंधक महेश पारीक, नरसी सैनी समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। दूसरी ओर दयावती विहार स्थित शिव-हनुमान मंदिर परिसर में पं.नरेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में विधिवत् पूजन के बाद कन्याओं को जिमाया गया। इधर, पूतली रोड़ स्थित दुर्गा माता मंदिर में महंत योगेश शर्मा के नेतृत्व में मां दुर्गा की विशेष पूजा अर्चना की गई। अनेक लोगों ने सपत्नीक हवन में आहुतियां दी। इसके बाद पंगत-प्रसादी का आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिर परिसर में मेला भी भरा। इसके अलावा शहर के लक्ष्मीनारायण मंदिर, कल्याण मंदिर, केशव राय मंदिर, संतोषी माता मंदिर, चतुर्भुज शिव मंदिर, बस स्टैण्ड स्थित दुर्गा मंदिर के साथ ही विभिन्न मंदिरों में हवन-यज्ञ के बाद प्रसाद वितरण हुआ।
2023-10-23