KOTPUTLI-BEHROR: एसटीपी प्लांट के विरोध में ग्रामीणों का धरना जारी

KOTPUTLI-BEHROR: एसटीपी प्लांट के विरोध में ग्रामीणों का धरना जारी

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
चतुर्भुज बचाओ आंदोलन के तहत चतुर्भुज गांव में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के खिलाफ ग्रामीणों का आंदोलन पिछले 168 दिनों से लगातार जारी है। ग्राम चतुर्भुज, तरियाला व ढाणी रामनगर के लोग एसटीपी को दूसरी जगह स्थानांतरित करवाने के लिए लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार को आयोजित धरने में लोगों ने कहा कि इतने लंबे समय से आंदोलन किए जाने के बावजूद हमारी सुनवाई नहीं हो रही है। अभी तक सरकार की तरफ से कोई भी जिम्मेदार अधिकारी हमारी समस्या जानने के लिए धरने पर नहीं पहुंचा। शुरु से लेकर अब तक सिर्फ आश्वासन ही दिए जा रहे हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी भी की। धरने पर चंद्रशेखर शर्मा, गिरिराज भारती, किशनलाल स्वामी, अमीचंद धानका, सुनील शर्मा, विक्रम सैन, गिरधारी लाल, मंगल दत्त, प्रिन्स शर्मा, खेमचंद, गंगादीन आर्य व रतनलाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *