कुल 1145 परीक्षार्थी हुए शामिल
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
प्रजापति जागृति सेवा समिति विराटनगर की ओर से रविवार को विराट टैलेंट सर्च एग्जाम 2024 का आयोजन किया गया। परीक्षा के लिए आठ तहसीलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें 1145 परीक्षार्थी शामिल हुए। आयोजन समिति के सीताराम प्रजापति ने बताया कि परीक्षा परिणाम 5 जनवरी को सुनाए जायेंगे। प्रथम स्थान पर आने वाले विद्यार्थी को 11 हजार, द्वितीय पुरस्कार 5100, तृतीय पुरस्कार 3100, चतुर्थ पुरस्कार 2100 व पंचम पुरस्कार 1100 रुपए निर्धारित किया गया है। दक्ष सेवा संस्थान कोटपूतली के अध्यक्ष नरेश प्रजापति ने बताया कि 5 जनवरी को प्रजापति छात्रावास विराटनगर में भामाशाह सम्मान एवं पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित होगा। परीक्षा के आयोजन में चंदाराम प्रजापत, अर्जुन बासनीवाल, रामकरण प्रजापत, दयाशंकर प्रजापत, दयाराम प्रजापत, सुनील बासनीवाल, बस्तीराम, हरिराम प्रजापति, रमेश चंद, झाबर मल सहित अनेक लोगों ने सेवाएं दी।