जिले भर में 30 नवम्बर तक चलाया जाएगा अभियान
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से 30 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। कोटपूतली-बहरोड़ सीएमएचओ डा.निर्मल कुमार जैन ने बताया कि कुपोषण एवं अन्य बीमारियों से बचाने के लिए 9 माह से 5 वर्ष तक की उम्र के सभी बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने का अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि विटामिन ए की खुराक वर्ष में दो बार पिलाई जाती है। सीएमएचओ ने बताया कि विटामिन ए की बोतल खोलने से पहले उस पर दिनांक लिखी जानी चाहिए। खोलने के बाद 28 दिन तक बोतल का उपयोग किया जा सकता है। विटामिन ए की खुराक देने के लिए अलग-अलग उम्र के बच्चों के लिए अलग-अलग मात्रा तय की गई है। अभियान के दौरान 9 माह से 1 वर्ष तक के बच्चों को 1 एमएल व 1 वर्ष से 5 वर्ष तक के बच्चों को 2 एमएल दवा की डोज दी जाएगी। विटामिन ए की खुराक प्रतिवर्ष 6 माह के अंतराल पर पिलाई जाती है। डिप्टी सीएमएचओ डा.जय भगवान यादव को अभियान का जिला नोडल अधिकारी बनाया गया है। वहीं डीएनओ रविकांत जांगिड़ द्वारा जिला स्तर पर अभियान की मोनेटरिंग की जाएगी।