कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवा केंद्र द्वारा कोटपूतली के उप कारागाह में सात दिवसीय राजयोग शिविर का आगाज किया गया। पहले दिन बीके लक्ष्मी बहन ने मानव जीवन के लक्ष्य को समझाते हुए कहा कि मानव जीवन बडे ही सत्य कर्मों के बाद ही मिलता है, इसलिए इसे व्यर्थ नहीं गंवाना चाहिए। हमें सदा अपने कर्मों को महान बनाना है। नर ऐसी करनी करें नारायण कहलाए, नारी ऐसी करनी करें श्रीलक्ष्मी बन जाए। उन्होंने कहा कि आत्मा निराकार है, अति सूक्ष्म है, आत्मा असीम शक्तियों से भरपूर है। इस दौरान उप कारापाल प्रेमप्रकाश मीणा ने कहा कि ब्रह्मकुमारी बहनों द्वारा किए गए अध्यात्मिक सत्संग से कैदियों की जीवन में परिवर्तन आता है तो यह हमारी बड़ी उपलब्धि होगी। इस दौरान बीके शीला बहन, एडवोकेट कैलाश भाई व मुकेश प्रधान सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
2024-08-28