निकली शोभा यात्रा, जगह-जगह पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
श्री श्याम शक्ति मण्डल (ट्रस्ट) के तत्वावधान में यहां के श्री श्याम मन्दिर से खाटू धाम के लिए श्री श्याम बाबा की पद यात्रा बुधवार को रवाना हुई। श्याम बाबा को चढ़ाए जाने वाले निशानों और श्याम प्रभु की पूजा अर्चना के उपरांत जोत जलाई गई। आरती के बाद पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरुप कसाना ने श्याम बाबा का ध्वज दिखाकर पद यात्रियों को रवाना किया। मंडल के महामंत्री मनोज दीवान व रमेश जिंदल ने बताया कि सभी यात्रियों की रास्ते में भोजन, पानी व विश्राम की व्यवस्था मंडल द्वारा की गई है। रामभवन के सामने श्रीराम सत्संग मंडल की ओर से पदयात्रियों पर पुष्प वर्षा की गई और यात्रियों को जलपान कराया गया। इस दौरान रामभवन के अध्यक्ष राकेश खजांची, आनंद पंडित, अमरनाथ जागीरदार, अनिल शरण बंसल, सरपंच विक्रम रावत, दीपक बंसल, पार्षद मनोज गौड, महेश पारीक, सुनील कुमावत आदि मौजूद रहे। पदयात्री श्याम बाबा की झांकी के साथ खाटू नरेश के जयकारों और भजनों की धुनों पर नाचते-गाते शहर में पूरे लवाजमे के साथ भव्य शोभा यात्रा भी निकाली। इस दौरान गायक कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति भी दी गई। यात्रा में शुभारंभ अवसर पर मंडल के अध्यक्ष श्यामलाल बंसल, उपाध्यक्ष ख्यालीराम सैनी, भाजपा नेता शंकरलाल कसाना, जगन दीवान, घनश्याम शर्मा, युवा नेता रजत जिंदल, विजय गोयल, हीरालाल सैनी, जितेन्द्र जोशी, दिलीप मित्तल, कमल गुप्ता, पवन मोरीजावाला, गोविंद बिदाणी, सियाराम शर्मा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। इधर, नारेहड़ा से श्री श्याम बालक मंडल की ओर से पदयात्रा रवाना हुई। यात्रा को भाजपा आईटी विभाग के प्रदेश सह संयोजक विकास कुमार शर्मा और महामंडलेश्वर रतिराम दास ने श्याम ध्वज दिखाकर रवाना किया। इस दौरान पं.राघवेन्द्र दास व पं.मगन शर्मा ने विधिवत् पूजन करवाया। इस दौरान सुरेश शर्मा, महेश शर्मा, प्रदीप अग्रवाल, मांगू सिंह, ओमप्रकाश जांगिड़, रोहिताश सिंह, प्रशांत भारदाज, संजय जोशी, रणजीत सिंह, राहुल जोशी समेत बड़ी संख्या में पदयात्री मौजूद रहे।