कुछ लोग बिना संघर्ष किये आरक्षण लेकर जाते हैं और हम संघर्ष करते रह जाते है
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष व भाजपा नेता विजय सिंह भैंसला ने कहा है कि सरकार एमबीसी आरक्षण एवं देवनारायण योजना में अपने वादों से मुकर रही है। पिछले सत्र की छात्राओं को अभी तक स्कुटी नहीं मिली। ना ही आज तक 60 प्रतिशत विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिली है। भैंसला शुक्रवार को खेतडी में आयोजित बोल गुर्जर मन की बात कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए खेतड़ी जाते समय कोटपूतली रुके थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा क्या हम जिंदगी भर पटरी पर बैठे रहेंगे। हम संघर्ष करने के बावजूद एमबीसी समाज के 5 प्रतिशत आरक्षण को 9वीं अनूसुची में डालने की वर्षों से मांग कर रहे हैं।लेकिन अभी तक इस मामले में कोई परिणाम सामने नहीं आया। उन्होंने कहा गुर्जर आंदोलन के दौरान लगाए गए 42 केस वापस लेने की बात हुई थी, लेकिन एक भी केस वापस नहीं लिया गया। भैंसला ने कहा मैं समझता हूं कि मुख्यमंत्री नहीं चाहेंगे कि आंदोलन जैसी स्थिति बने लेकिन यदि हमारी समय रहते मांग नहीं मानी गई तो हमें मजबूूर होकर आंदोलन पर उतरना पड़ेगा। इस मौके पर पूरणमल भरगड, विकास जांगल सहित गुर्जर समाज के बडी संख्या में लोग मौजूद रहे।