कोटपूतली: लापरवाह विद्युत निगम, परेशान उपभोक्ता, 25 दिन पहले चोरी हुए थे दो विद्युत ट्रांसफार्मर, पुलिस में अब दर्ज कराया मुकदमा

कोटपूतली: लापरवाह विद्युत निगम, परेशान उपभोक्ता, 25 दिन पहले चोरी हुए थे दो विद्युत ट्रांसफार्मर, पुलिस में अब दर्ज कराया मुकदमा

एफआईआर दर्ज होने के बाद ही उपभोक्ता को जारी होता है नया ट्रांसफार्मर

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के हांसियावास और टमोरीवास गांव से करीब २५ दिन पहले चोरी हुए दो ट्रांसफार्मर के बारे में निगम के जिम्मेदार अधिकारियों को अब जाकर चेत हुआ है। निगम के अधिकारियों ने जब महज मुकदमा दर्ज कराने में इतने दिन का वक्त लगा दिया तो आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं कि चोर कब तक पकड़ में आ सकेंगे। ट्रांसफार्मर चोरी होने के बाद से आज दिन तक प्रभावित उपभोक्ता नए ट्रांसफार्मर लेने के लिए निगम के चक्कर काटने को विवश हैं। जानकारी के मुताबिक, बीते १० सितंबर की रात अज्ञात चोर ग्राम हांसियावास से उपभोक्ता हरदान और टमोरीवास गांव से उपभोक्ता सुखराम के दो ट्रांसफार्मर खोलकर उनमें से कॉपर वॉयर और कीमती तेल चुरा ले गए थे। उपभोक्ताओं ने तुरंत इसकी सूचना निगम अधिकारियों को दे दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। यहां तक निगम ने चोरी के संबंध में पुलिस को सूचित करने की जहमत भी नहीं उठाई। अब मजबूर व परेशान उपभोक्ता बार-बार निगम के चक्कर काटने लगे तो अधिकारियों को चेत हुआ। निगम के जेईएन परमजीत ने थाने में ट्रांसफार्मर चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। गौरतलब है कि नियमानुसार जब तक चोरी हुए ट्रांसफार्मर के बारे में पुलिस में मुकदमा दर्ज नहीं हो जाता, जब तक उसके बदले संबंधित उपभोक्ता को नया ट्रांसफार्मर जारी नहीं किया जा सकता। इसके बावजूद निगम की लेटलतीफी के कारण उपभोक्ताओं की सुध नहीं ली गई।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *