कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली शहर के सराय मौहल्ले में दो पक्षों के बीच बुरी तरह से मारपीट हुई। घटना में कई लोगों के चोटें आई है। एक पक्ष ने गले पर चाकू लगाकर हमला करने का आरोप लगाया तो दूसरे पक्ष का हथौड़ी से वार करने का आरोप है। घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने मामले की गहनता से छानबीन शुरु कर दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शहर के सराय मौहल्ला निवासी ममता पत्नी भवानी शंकर का आरोप है कि उसका देवर आनंद आए दिन गाली-गलौच व मारपीट करता है। जब उसने विरोध जताया तो आनंद सहित योगेश्वरी, दनिशा व हिमांशु ने उससे व उसके बच्चों से बुरी तरह से मारपीट की और उसके बेटे दीपक के गले पर चाकू लगाकर वार किया। दूसरे पक्ष के आनंद पुत्र दुर्गाप्रसाद का आरोप है कि उसकी पत्नी पानी भर रही थी। इसी बीच हितेश, दीपक, उर्मिला, ममता व प्रतिभा ने उससे बुरी तरह से मारपीट की और हथौड़ी से सिर पर वार कर दिया। जिसमें उसके गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस का कहना है कि मामले में दोनों पक्षों के मुकदमे दर्ज कर छानबीन प्रारंभ कर दी गई है।
2023-10-05
eu3cn9
eu3cn9