कोटपूतली: मुख्यमंत्री गहलोत ने जारी किया मिशन-2030 का विजन डॉक्यूमेंट, कोटपूतली में राजस्थान मिशन-2030 का जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ आयोजित

कोटपूतली: मुख्यमंत्री गहलोत ने जारी किया मिशन-2030 का विजन डॉक्यूमेंट, कोटपूतली में राजस्थान मिशन-2030 का जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ आयोजित

मिशन 2030 के निबंध एवं भाषण प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया पुरस्कृत

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राजस्थान मिशन 2030 का जिला स्तरीय कार्यक्रम गुरुवार को कोटपूतली के पंचायत समिति सभागार में आयोजित किया गया। जहां मुख्यमंत्री गहलोत ने सुझाव देने वाले जिले के विभिन्न हितधारकों से वर्चुअल संवाद संवाद किया। राजस्थान को शिक्षा, रोजगार, उद्योग, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, सामाजिक सुरक्षा, महिला सशक्तीकरण सहित विभिन्न क्षेत्रों में देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा राजस्थान मिशन 2030 शुरु किया गया है। मिशन 2030 के तहत अब तक राज्य के 2 करोड़ 50 लाख लोगों द्वारा 3 करोड़ 32 लाख से अधिक सुझाव दिए जा चुके हैं। उन्हीं सुझावों के आधार पर आज 5 अक्टूबर 2023 को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा विजन-2030 डॉक्यूमेंट जारी किया गया, ताकि इसी के अनुसार योजनाबद्ध तरीके से राज्य का मजबूत विकास किया जा सके।
मिशन 2030 के तहत पंचायत समिति कोटपूतली के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री गहलोत ने सुझाव देने वाले जिले के विभिन्न हितधारकों से वर्चुअल संवाद किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत एवं जिला कलेक्टर श्रीमती शुभम चौधरी ने मिशन 2030 के निबंध एवं भाषण प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया। मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत एवं जिला कलेक्टर श्रीमती शुभम चौधरी ने मिशन 2030 के तहत आयोजित भाषण, निबंध एवं अन्य प्रतियोगिताओं में विजेता रहने पर हर्ष यादव व रिया जाखड़ को एक लाख रुपए का चेक, प्रिंस यादव को टैबलेट तथा प्रिया, नीरज सैनी व शकुंतला प्रजापत को स्मार्टफोन प्रदान किया। इस दौरान सरकारी विद्यालयों के बच्चों को नि:शुल्क यूनिफॉर्म वितरित किए गए। साथ ही अध्यापक भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए।

ये अधिकारी रहे उपस्थित

इस दौरान एडीएम रविंद्र शर्मा, एसडीएम मुकुट सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास, जिला शिक्षा अधिकारी रामसिंह यादव, तहसीलदार सौरभ सिंह, जिला चिकित्सा अधिकारी डा.निर्मल जैन, डीएसओ बनवारी शर्मा, सीडीपीओ सतपाल यादव, एसीपी सुनील मीणा, प्रोगामर मनोज गोठवाल सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, हितधारक एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Share :

2 Comments

  1. I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.

  2. Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *