उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने की मीटिंग की अध्यक्षता
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत की अध्यक्षता में गुरुवार को उद्योग भवन में भिवाड़ी इंटीग्रेटेड विकास प्राधिकरण की आठवीं बैठक का आयोजन हुआ। इस दौरान उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती वीनू गुप्ता, आयुक्त सुधीर कुमार शर्मा सहित भिवाड़ी इंटीग्रेटेड विकास प्राधिकरण की सीईओ श्रीमती श्वेता चौहान मौजूद रही। बैठक में नामित सदस्य के तौर पर जिला कलेक्टर अलवर के स्थान पर जिला कलक्टर कोटपूतली-बहरोड़ एवं जिला कलक्टर खैरथल-तिजारा को सम्मिलित किए जाने का निर्णय लिया गया। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक कोटपूतली-बहरोड़, पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी एवं पुलिस अधीक्षक खैरथल-तिजारा को सम्मिलित करने का निर्णय हुआ। बैठक में ग्रेटर भिवाड़ी जोन-ए (भिवाड़ी-खिजूरीवास) के प्रारुप जोनल डेवलपमेंट प्लान का अनुमोदन किया गया, जिससे अब स्थानीय लोगों को पट्टे जारी हो सकेंगे। बैठक में ग्रेटर भिवाड़ी जोन-बी (चौपानकी इंडस्ट्रियल जोन), जोन-सी (टपूकड़ा-खौरीकलां) जोन-डी (खुशखेड़ा इंडस्ट्रियल जोन) एवं जोन-ई (कॉरपोरेट पार्क प्लानिंग) योजना क्षेत्र के प्रारूप जोनल डेवलपमेंट प्लान ड्राफ्ट को अनुमोदित किया गया।