पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा व अन्य अफसरों ने दी बधाई
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
ऑल इंडिया पुलिस द्वारा आयोजित 72वीं राष्ट्रीय स्तर पर ऑल इंडिया पुलिस रेसलिंग क्लस्टर प्रतियोगिता में कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात कांस्टेबल देवीलाल रावत ने सिल्वर मैडल जीतकर कोटपूतली का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में कांस्टेबल देवीलाल ने 66 किलो बॉडी वेट कैटेगरी में पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लिया था। प्रतियोगिता में देवीलाल ने सिल्वर मेडल जीतकर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है। देवीलाल के सिल्वर मेडल जीते जाने पर राजस्थान पुलिस सहित कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस द्वारा उन्हें शुभकामनाएं दी जा रही है। एसपी रंजीता शर्मा ने कहा कि बड़े गर्व की बात है कि हमारे कांस्टेबल देवीलाल ने इस प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता है। उन्होंने बताया कि इसी तरह से पुलिस जवानों को खेलों में आगे आना चाहिए और अपनी प्रतिभा दिखानी चाहिए। उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार की ओर से कोटपूतली-बहरोड़ को नया जिला बनाया गया है।
देवीलाल राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर कोटपूतली-बहरोड़ जिले के मेडल जीतने वाले पहले पावर लिफ्टर बने हैं। पूतली के हंसराज रावत ने बताया कि पावर लिफ्टर देवीलाल रावत पूतली ग्राम निवासी लीलाराम रावत के बेटे हैं। वे पूर्व में बानसूर थाने में कार्यरत थे। वर्तमान में उन्हें एसपी कार्यालय में तैनात किया गया है। देवीलाल ने बताया कि उन्होंने लंबे समय तक पावर लिफ्टिंग की प्रैक्टिस की है। प्रैक्टिस के दौरान राजस्थान पुलिस, कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस और परिजनों का विशेष सहयोग रहा। आगामी जो भी प्रतियोगिताएं होंगी, उनमें भी बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास किया जाएगा।
Share :