KOTPUTLI-BEHROR: जिले में शहीदों के घर पहुंचे, वीरांगनाओं का किया सम्मान

KOTPUTLI-BEHROR: जिले में शहीदों के घर पहुंचे, वीरांगनाओं का किया सम्मान

जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन ने रक्षाबंधन की दी बधाई

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज

रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के संवेदनशील फैसले से जिले के शहीदों के घरों में त्योहार की खुशियां दोगुनी हो गई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार रविवार को जिले में तीन शहीद परिवारों को सम्मानित कर रक्षाबंधन की बधाई दी गई। कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल, जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल, उपखंड अधिकारी बृजेश चौधरी, उप अधीक्षक राजेंद्र बुरड़क, तहसीलदार सौरभ गुर्जर सहित जनप्रतिनिधिगण शहीदों के घर पहुंचे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से रक्षाबंधन के त्योहार की बधाई देते हुए शहीदों के बलिदान को नमन किया और परिजनों की कुशलक्षेम पूछी। शहीद परिवारों को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संदेश पढ़कर सुनाया और संदेश पट्टिका भेंट की, तो परिजनों की आंखें नम हो गई।

शहीदों के परिजनों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, जनप्रतिनिधिगण और जिला प्रशासन का आभार प्रकट किया। इस दौरान परिजनों ने गांव के विकास से जुड़े कुछ मुद्दे भी उठाए, जिनको पूरी आत्मीयतापूर्वक सुनकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

वीरांगनाओं किया गया सम्मान

जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल तथा कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल ने मोलाहेड़ा निवासी शहीद कैलाश चंद्र गुर्जर की पत्नी श्रीमती शर्मिला देवी, लांस नायक बहादुर की पत्नी श्रीमती मिश्री देवी, गनर महताब सिंह की पत्नी श्रीमती कोयल व सांगटेड़ा निवासी शहीद हवलदार खूब राम जाट की पत्नी श्रीमती कृष्णा देवी के घर जाकर 2100 रूपये, मिठाई, श्रीफल, शॉल और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संदेश लिखी तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया।

ठीक इसी प्रकार कोटपूतली-बहरोड़ जिले भर में जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने वीरांगनाओं के घर जाकर उनका सम्मान किया। कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को इस पहल के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि शहीदों के परिजनों के बीच आकर उनकी अलौकिक अनुभूति का अहसास हुआ। शहीदों के परिवारों से हमें राष्ट्र के लिए कुछ करने की प्रेरणा मिलती है। रक्षाबंधन के त्योहार पर शहीदों के परिजनों के बीच आकर बहुत अच्छा लगा। जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने भी शहीदों के परिजनों से आत्मीयता पूर्वक संवाद कर रक्षाबंधन की बधाई दी

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *