KOTPUTLI: कोटपूतली पुलिस ने की अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई, अवैध देशी शराब सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार

KOTPUTLI: कोटपूतली पुलिस ने की अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई, अवैध देशी शराब सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार

अवैध कारोबारियों के विरुद्ध जारी रहेगी कार्रवाई-एसपी रंजीता शर्मा

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली-बहरोड़ जिले में पुलिस अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम की दिशा में लगातार कार्रवाई कर रही है। शुक्रवार को कोटपूतली थाना पुलिस ने अवैध देशी शराब जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश यादव ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा के निर्देश पर डीएसपी मदनलाल जैफ के निर्देशन में थानाधिकारी राजेश शर्मा की अगुवाई में एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जो लगातार क्षेत्र में निगरानी रखते हुए कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कोटपूतली के नागाजी की गौर स्थित श्मशान भूमि के पास दबिश दी तो वहां एक व्यक्ति अवैध शराब बेचता पाया गया। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी नरेन्द्र कुमार सैनी निवासी वार्ड संख्या 16, कोटपूतली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बरामद अवैध देशी शराब को जब्त कर लिया। अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर छानबीन प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस टीम में थानाधिकारी राजेश कुमार शर्मा सहित हैड कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह व कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार व रामानंद शामिल थे। इससे पहले गुरुवार को सरुंड थाना पुलिस ने अवैध हथकड़ शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई कर कारोबार से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया था।

एसपी ने कहा-अवैध कारोबार बर्दाश्त से बाहर

जिला पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने कहा है कि जिले में किसी भी तरह का अवैध कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। त्वरित कार्रवाई के लिए हर थाना स्तर पर विशेष टीमों का गठन किया गया है। सूचना तंत्र को सतर्क किया गया है। उन्होंने आमजन से किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों के बारे में तुरंत पुलिस को सूचित करने की अपील की है।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *