कोटपूतली: तैयारियां प्रारंभ, श्रीराम लीला महोत्सव 11 से, 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा दशहरा महोत्सव

कोटपूतली: तैयारियां प्रारंभ, श्रीराम लीला महोत्सव 11 से, 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा दशहरा महोत्सव

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
श्री रामलीला मण्डल, कोटपूतली के तत्वावधान में शहर के आजाद चौक में 11 अक्टूबर से रामलीला महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा। मण्डल के प्रवक्ता एडवोकेट सुमित शर्मा ने बताया कि शहर के आजाद चौक स्थित एतिहासिक रामलीला मंच पर पिछले 80 वर्षों से रामलीला का मंचन किया जा रहा है। इस बार रामलीला महोत्सव 11 से 25 अक्टूबर तक चलेगा। प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से स्थानीय एवं बाहरी कलाकारों द्वारा रामलीला का प्रभावी मंचन किया जाएगा। 24 अक्टूबर को नागाजी की गौर में दशहरा महोत्सव मनाया जाएगा, जिसमें 51 फिट ऊंचे रावण सहित कुंभकर्ण एवं मेघनाद के पुतलों का दहन किया जाएगा। 25 अक्टूबर को भरत मिलाप एवं राज तिलक के साथ रामलीला महोत्सव का समापन होगा। रामलीला मण्डल के अध्यक्ष कमलेश मीणा, उपाध्यक्ष भौरेलाल गुर्जर, कोषाध्यक्ष पवन कंसल, रमाकांत शर्मा, रतनलाल राय, महेन्द्र शर्मा, कुलदीप जोशी, मनोज पंडित, लालाराम सैन, पप्पू पांचाल सहित विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा रामलीला महोत्सव की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *