सैनी समाज के पदाधिकारियों ने की प्रेस कांफ्रेंस
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे चुनाव लडऩे के इच्छुक नेताओं ने दोनों प्रमुख दलों से दावेदारी तेज कर दी है। इसी बीच सैनी समाज ने भी हुंकार भर दी है। गुरुवार को सैनी समाज के पदाधिकारियों ने शहर के एक निजी होटल में प्रेस कांफ्रेंस कर दोनों दलों से समाज के दावेदारों को अपना प्रत्याशी घोषित किए जाने की मांग की और साफ शब्दों में चेतावनी दी कि यदि अबकी बार कांग्रेस-भाजपा ने समाज को अनदेखा किया तो उसका अंजाम पार्टियों को भुगतना पड़ेगा। ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज के प्रदेशाध्यक्ष रामसिंह सैनी ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र जयपुर ग्रामीण और शहर में कुल 21 विधानसभा सीटें हैं और सैनी समाज के कुल करीब 40 लाख मतदाता हैं। इनमें से कई विधानसभा सीटों पर सैनी समाज अपना वजूद रखता है। दोनों ही दलों के प्रत्याशियों को हराने और जिताने में समाज की अहम भूमिका रहती है, उसके बावजूद अभी तक सभी विधानसभा चुनावों में दोनों ही दल समाज का अनदेखा करता आया है, लेकिन इस बार ऐसा करना महंगा पड़ेगा। आगामी विधानसभा चुनाव में समाज के दावेदारों को टिकट नहीं मिला तो मजबूरन हमें दूसरा रास्ता अपनाना पड़ेगा। समाज के दावेदारों की अनदेखी करने पर समाज मीटिंग करके कठोर सामूहिक निर्णय लेगा। सैनी ने कहा कि हम विधानसभा चुनाव में ही नहीं, बल्कि आगामी लोकसभा चुनाव में भी दोनों ही पार्टियों का समीकरण बिगाड़ेंगे। समाज इस पर निर्णय ले चुका है।
यहां से जता रहे दावेदारी
प्रेस वार्ता में सैनी आरक्षरण संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष हनुमान सैनी नेताजी और सैनी सभा संस्था के अध्यक्ष राकेश सैनी ने कहा कि कोटपूतली, विराटनगर, आमेर, बानसूर, आमेर, चोंमू, जैतारण, उदयपुरवाटी, सिविल लाइन सहित अनेक सीटों पर समाज के लोग दोनों ही दलों से टिकट की मांग कर रहे हैं और उनकी स्थिति भी मजबूत है। हर सीटों पर 20 से 45 हजार मतदाता हैं। विराटनगर से रामसिंह सैनी भाजपा से दावेदारी जता रहे हैं। वे मजबूत स्थिति में है और पूरा समाज उनके साथ है। अन्य समाजों के भी मत लेने में वे सक्षम है। इसी प्रकार अन्य सीटों पर भी मजबूत नेता दावेदारी कर रहे हैं। टिकटों के लिए समाज के नेता दोनों ही पार्टियों के पदाधिकारियों से मांग कर चुके हैं। समाज के नेता कैलाशचंद सैनी (कपड़ा वाले) ने कहा कि सैनी समाज बेहद सीधा और मेहनतकश समाज है। अब समाज अपने अधिकारों के लिए जाग चुका है। इस मौके पर भाजपा नेता फूलचंद सैनी, पूर्व चेयरमैन शंकरलाल सैनी, मंडी के पूर्व अध्यक्ष जगदीश सैनी, पार्षद प्रमोद सैनी, सचिव एडवोकेट योगेश सैनी, उपाध्यक्ष रोहिताश सैनी, रमन सैनी, प्रकाश तोंदवाल, बिल्लूराम सैनी समेत अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
Share :