कोटपूतली के डाबला रोड़ पर नो-एंट्री की मांग
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के डाबला रोड पर कोटपूतली से नारेहड़ा हनुमानजी मंदिर तक दिन में भारी वाहनों के प्रवेश पर निषेध करने की मांग को लेकर 53 दिनों तक अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन व 78 घण्टे चले आमरण अनशन के बाद 17 सितंबर को हुए लिखित समझौता के बाद भी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। इसे लेकर गुरुवार को धरना संयोजक राधेश्याम शुक्लावास, पूर्व पार्षद रामचंद्र सैनी, रंगलाल महाराज, सैनी विकास संस्था संगठन के अध्यक्ष बबलू बबेरवाल सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों ने जिला कलेक्टर शुभम चौधरी, जिला पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा, एसडीएम मुकुट सिंह से मुलाकात कर लिखित समझौता की पालना कराने का आग्रह किया। इस दौरान लोगों ने स्पष्ट कहा कि एक सप्ताह में समझौता अनुसार सुनवाई नहीं हुई तो नारेहड़ा गांव में चक्का जाम किया जाएगा और भूख-हड़ताल किया जाएगा। राधेश्याम शुक्लावास ने कहा कि समझौता पत्र में स्पष्ट लिखा है कि कोटपूतली शहर में ओवरलोड ट्रकों को बिल्कुल नहीं आने दिया जाएगा। नारेहडा में सडक़ की मरम्मत कराई जाएगी, लेकिन कोई पालना नहीं हुई।