KOTPUTLI-BEHROR: जेल की सुरक्षा में खिलवाड़, मिली भारी अनियमितताएं

KOTPUTLI-BEHROR: जेल की सुरक्षा में खिलवाड़, मिली भारी अनियमितताएं

कैदियों की संख्या में भी गड़बड़झाला, ऊपर तक जाएगी रिपोर्ट

एकाएक जेल में पहुंचे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, मचा हडक़ंप

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली जेल में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार जीनवाल एकाएक निरीक्षण पर पहुंच गए। बिना किसी पूर्व सूचना के जेल में पहुंचे न्यायिक अधिकारी को देख जेल प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। औचक निरीक्षण में भारी अनियमितता सामने आई है। जहां रायफल मैन तक गायब मिला तो वहीं कैदियों की संख्या में भी भारी गड़बड़ी की बात सामने आई है। जेल की सुरक्षा व्यवस्था से लेकर कैदियों की संख्या में पाई गई भिन्नता को लेकर खुद सचिव ने गहरी नाराजगी जताते हुए जिम्मेदारों के फटकार लगाई और उन्होंने मौके पर ही जेल अधीक्षक से फोन पर बातकर हालातों से अवगत कराया।

राइफल मैन गायब, बिना वर्दी के धूप सेंकता मिला प्रहरी

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार जीनवाल ने अचानक कोटपूतली जेल का दौरा किया। जब वे जेल के बाहर पहुंचे तो राईफल मैन ही गायब था। इसके बाद वहां से नदारद दिखे प्रहरी के बारे में पूछा तो जवाब देने वाले व्यक्ति ने बताया कि यहां का प्रहरी वह खुद है। प्रहरी जेल परिसर में बिना वर्दी के धूप सेंकता पाया गया। इसके बाद उन्होंने जेलर को बुलाया तो वे भी बिना वर्दी के मिले। उन्होंने बैरक का निरीक्षण किया तो हालात देख वे खुद भी दंग रह गए। बैरक के अंदर भारी गंदगी मिली। ऐसा लगा, जैसे यहां झाडू तक नहीं लगाई जाती है।

कैदियों की गिनती कराई, मिली भिन्नता

सचिव ने सबसे पहले कैदी रजिस्टर की जांच करते हुए कैदियों की उपस्थिति से लेकर अन्य प्रकार के रिकार्ड की जांच की। इस दौरान 17 और 18 जनवरी को रजिस्टर में कैदियों की संख्या दर्ज नहीं पाई गई। इसके बाद उन्होंने रजिस्टर में इन्द्राज कैदियों की संख्या जानकर अंदर कैदियों की गिनती कराई तो भौतिक सत्यापन में उनकी संख्या में काफी भिन्नता पाई गई। सचिव ने कहा, यह बड़ा गंभीर मामला है और जेल की सुरक्षा से लेकर कैदियों में पाई गई भिन्नता संबंधी पूरी रिपोर्ट ऊपर तक भेजी जाएगी। उन्होंने मौके पर ही जेल अधीक्षक से बातकर हालातों से अवगत कराया।

कैदियों ने भी की खूब शिकायतें

जेल में अधिकांश कैदी बैरक के बाहर घूमते पाए गए, जबकि उन्हें बैरक में रहना चाहिए था। उन्होंने कैदियों का सत्यापन करने के बाद उनसे बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी तो कैदियों ने शिकायतों की झड़ी लगा दी। कैदियों ने कहा कि जेल प्रशासन द्वारा उनसे समान व्यवहार नहीं किया जाता। कैदियों ने भेदभाव से लेकर अन्य कई मामलों में जेल प्रशासन की शिकायत की। सचिव पवन जीनवाल ने बताया कि निरीक्षण में भारी गड़बड़ी पाई गई है। कैदियों में मिली भिन्नता, जेल की सुरक्षा में बेपरवाही और कैदियों द्वारा की गई शिकायतें बड़ा गंभीर मामला है। जेल में अनुशासन पूरी तरह चौपट नजर आया। इसकी पूरी रिपोर्ट तैयार कर न केवल जेल प्रशासन, बल्कि नालसा और रालसा में भी भेजी जाएगी।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *