KOTPUTLI-BEHROR: लक्ष्मीनगर मोड पर अंडरपास बनाने की मांग करते हुए कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली में लक्ष्मीनगर मोड पर अंडरपास बनाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने कलेक्टर कलप्ना अग्रवाल को जनसुनवाई के दौरान एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखा है कि लक्ष्मीनगर मोड से दर्जनों गांव-ढांणियों व छोटी-बडी कॉलोनियों के निवासियों का आवागमन रहता है। लक्ष्मीनगर कट से कृष्णा टाकिज रोड होते हुए पुराने शहर का भी आवागमन है। यदि इस कट पर अंडरपास बनाया जाता है तो आसपास के लोगों को आवागमन में तो सुविधा होगी ही साथ ही दुर्घटनाओं पर भी विराम लगेगा। लक्ष्मीनगर रोड पर अनेकों गांव जैसे चानचकी, नौरंगपूरा, माधा की ढाणी, उपली कोठी, अमरपूरा, नेताकाबास व कॉलोनियां जुडती हैं। लक्ष्मीनगर पर अंडरपास नहीं होने से स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों व शहर से रोजमर्रा का सामान खरीदने वाले ग्राहकों को 1 किमी. का चक्कर काटकर आना जाना पडता है जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आसपास के लोगों ने अंडरपास को लेकर मौजूद सांसद राव राजेन्द्र सिंह यादव व मौजूद विधायक हंसराज पटेल से मिलकर उन्हें अवगत करा चुके है। लक्ष्मीनगर कट से नेशनल हाईवे 48 पर रेलिंग कूदकर आने जाने से कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इस न्यायोचित मांग को कलेक्टर के सामने रखते हुए अविलंब समाधान की मांग की है। इस मौके पर रामविलास, संतराम कश्यप, विजय आनंद शर्मा, आदित्य शर्मा, रमेश आर्य, जितेंद्र जलेंद्र, रामेश्वर सैनी पूर्व पार्षद, प्रकाश सैनी, मुकेश सैनी, श्याम सुंदर सैनी, राजेश सैनी व दीपक सैनी पूर्व पार्षद सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *