राजस्व कार्यों के लिए ग्रामीण भटकने को मजबूर
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली-बहरोड़ जिले भर में राजस्थान पटवार संघ के आह्वान पर पटवारियों का कार्य बहिष्कार लगातार जारी है। अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर पटवारी जिले की सभी तहसील मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार को सभी पटवारियों ने सामूहिक अवकाश ले लिया है। पटवार संघ के जिलाध्यक्ष लेखराज गुर्जर ने कहा कि उनकी मांगें लंबे समय से लंबित हैं, जिससे कर्मचारियों में भारी रोष है। उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। सोमवार से शुरु हुआ यह विरोध प्रदर्शन लगातार चल रहा है। दूसरी ओर हड़ताल के कारण राजस्व संबंधी कार्य पूरी तरह से ठप हैं। किसानों और क्षेत्र के वाशिंदों को नामांतरण से लेकर भूमि विभाजन, खसरा-खतौनी जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। पटवारियों की हड़ताल के दौरान आमजन की सुविधा के लिए प्रशासन ने कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है। ऐसे में लोगों की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं।