तहसील परिसर के मुख्य द्वार व चारदीवारी का उद्घाटन, सार्वजनिक शौंचालय का शिलान्यास
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
नगर परिषद् द्वारा की गई तोडफ़ोड़ के दौरान शहर के आजाद चौक स्थित तहसील परिसर की चारदीवारी ध्वस्त हो जाने के बाद कोटपूतली के सराधना परिवार द्वारा न केवल चारदीवारी, बल्कि तहसील परिसर के मुख्य द्वार का निर्माण भी करवाया गया। सोमवार को इसका विधिवत् उद्घाटन विधायक हंसराज पटेल की पत्नी राधा पटेल ने किया। उन्होंने स्व.सेठ बीरबल, स्व.छाजूराम, स्व.बूलाराम सराधना की स्मृति में बनवाए गए गेट का उद्घाटन फीता काटकर और लोकार्पण पट्टिका का अनावरण करके किया। इस दौरान राधा पटेल ने एसडीएम बृजेश चौधरी, नगर परिषद् आयुक्त धर्मपाल जाट व सभापति प्रतिनिधि दुर्गाप्रसाद सैनी की मौजूदगी में विधिवत् पूजन के साथ सार्वजनिक शौचालय का शिलान्यास भी किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राधा पटेल ने कहा कि क्षेत्र के विकास में धन की कमी कभी आड़े नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने विकास कार्यों में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि जल्द ही सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा।
इस दौरान अभिभाषक संघ के अध्यक्ष दयाराम गुर्जर ने कचहरी परिसर में फर्श बनवाने की मांग की। इस पर राधा पटेल ने विधायक की ओर से इसकी घोषणा की और अन्य समस्याओं को भी दूर करने का भरोसा दिलाया। दयाराम गुर्जर ने उपस्थित जनों का आभार प्रकट किया। इस दौरान अतिथियों ने भामाशाह सराधना परिवार के महेंद्र सराधना व एडवोकेट महेश सराधना का स्वागत-सम्मान किया तो वहीं अनेक वकीलों ने अतिथियों का भी स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता जयराम गुर्जर ने किया। इस दौरान एक्सईएन दीपक मीणा, एईएन मुकेश सैनी, उप प्रधान प्रतिनिधि राजेन्द्र रहीसा, पूर्व चेयरमैन महेन्द्र कुमार सैनी, मंडल अध्यक्ष रमेश रावत, एडवोकेट शिवकुमार शर्मा, भाजपा नेता कमल कसाना, रामचंद्र सैनी, जितेंद्र रावत, प्रदीप बंसल, राजपाल जाट, पवन शर्मा, सत्यवीर पायला, विक्रम कसाना, सीताराम छेपट, मुकेश यादव व श्योराम यादव सहित काफी संख्या में वकील मौजूद रहे।
Share :
bpkzup
0tb85d
dj9vhv
y0cza2
g7rijm
o8sfd4
kky0bc