KOTPUTLI-BEHROR: वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों व भामाशाहों का सम्मान

KOTPUTLI-BEHROR: वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों व भामाशाहों का सम्मान

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज।
कोटपूतली के खेड़ा निहालपुरा ग्राम स्थित राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय का वार्षिकोत्सव बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान भामाशाहों व विद्यार्थियों का स्वागत-सम्मान किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक हंसराज पटेल की धमपत्नी श्रीमती राधा पटेल थी। उन्होंने अपने संबोधन में शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में अधिक मेहनत की जरुरत है। किताबी ज्ञान के साथ-साथ बच्चों को व्यावहारिक ज्ञान भी देना आवश्यक है। श्रीमती पटेल ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए स्कूल के खेल मैदान के लिए भूमि आवंटन करवाने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद सीबीईओ भागीरथमल मीणा, सरपंच प्रतिनिधि सुमन वर्मा व अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य बाबूलाल रावत ने भी विचार व्यक्त किए। समारोह में प्रतिभावान विद्यार्थियों के अलावा भामाशाह सुमन वर्मा, विक्रम ठेकेदार, रामवीर अध्यापक, जसवंत सिंह, सुनील हवलदार, संदीप सराधना, कैलाश शर्मा, धर्मपाल गुर्जर, मुकेश सिंह आदि का सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यापिका अनिता कुमारी शर्मा ने विद्यालय का प्रतिवेदन पेश करते हुए अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां भी दी। इस दौरान विकास यादव, किशनलाल गुर्जर, गजानंद योगी, पूनम यादव, विजय लक्ष्मी, मनीषा, आरती सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। संचालन महेश कश्यप ने किया।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *