कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज।
कोटपूतली के बड़ाबास मौहल्ला स्थित सूखे कुंए में मंगलवार देर रात्रि को एक किशोर असंतुलित होकर गिर गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू कर उसे बाहर तो निकाल लिया, लेकिन उसके दोनों पैरों व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आ गई। जानकारी के मुताबिक, धर्मकांटे के पीछे मौजूद कॉलोनी में एक सूखा कुंआ मौजूद है, जिसकी गहराई लगभग 40 फिट के आसपास हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि रात्रि करीब पौने 10 बजे मोनू आर्य (17) पुत्र विक्रम निवासी बड़ाबास उधर से गुजर रहा था। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह सीधे कुंए के अंदर जा गिरा। गिरते उसने चिल्लाते हुए मदद की गुहार भी लगाई, लेकिन मौके पर कोई मौजूद नहीं था। बताया जाता है कि घटना के वक्त उसके पास मोबाइल फोन मौजूद था। उसने परिजनों को फोन करके सूचित किया। इत्तला पर पहुंचे पार्षद प्रतिनिधि मुखिया पायला ने तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम बुलवाई। युवक करीब पौन घंटे तक कुंए में ही पड़ा रहा। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से रस्से के सहारे काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकालने में कामयाबी पाई। चूंकि, मौके पर अंधेरा व्याप्त था। लोगों ने किशोर को बाहर निकलने में मोबाइल टॉर्च की रोशनी का सहारा लिया। किशोर के दोनों पैरों और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं। इसके बाद उसे उपचार के राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल पहुंचाया। कुंआ की गहराई 40 फिट के आसपास बताई जा रही है। कुंए के ईर्द-गिर्द कोई मुंडेर भी नहीं है। लोगों ने कहा कि नगर परिषद् को ऐसे कुंओं को चिन्हित कर उन्हें ढकवाने का प्रबंध करना चाहिए।
2024-01-31