आधा दर्जन लोग हुए घायल, कुत्ते ने भी किया हमला
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के भालौजी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया, जिसमें एक पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गए। आरोप है कि झगड़े के दौरान आरोपी पक्ष के पालतू कुत्ते ने भी हमला किया। जानकारी के मुताबिक, गांव में दो पक्षों के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसे लेकर रात्रि को दोनों गुटों में हुई कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई। जिसमें एक पक्ष के सत्यप्रकाश यादव, दिनेश, लीलाराम, संदीप, रामेश्वर व मोनी घायल हो गए। इनका कहना है कि आरोपी पक्ष के पालतू कुत्ते ने भी उन पर हमला किया, जिससे दो लोग घायल हो गए। लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाकर उपचार करवाया और घटना की सूचना पुलिस को दी।