कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
यहां के एक निजी ब्लड बैंक में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए समाज के लिए रक्तदान जैसे महान कार्य में अपनी भागीदारी निभाई। शिविर संयोजक राजेश रावत व ब्लड बैंक प्रभारी दिनेश यादव ने युवाओं से नियमित रक्तदान की अपील करते हुए कहा कि एक यूनिट रक्त से तीन जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। इस अवसर पर युवा गुर्जर महासभा जिलाध्यक्ष अंकित गुर्जर, डा.अली पटेल, सोमदत्त रावत, विजय यादव, कोच राकेश गुर्जर, नरेश गुर्जर, जितेंद्र शर्मा, दीपक भारद्वाज, विक्रम पाथरेड़ी, जलेसिंह यादव, हंसराज गुर्जर, दिनेश कसाना, योगेश गुर्जर, रामवीर शेखावत समेत काफी संख्या में रक्तदाता मौजूद रहे।
2025-04-05