कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
श्री रामलीला मण्डल के तत्वावधान में शहर के आजाद चौक में बीती रात गणेश पूजन के साथ श्री रामलीला महोत्सव का शुभारंभ किया गया। नागाजी मंदिर के महंत सीताराम जी महाराज के सानिध्य एवं भामाशाह सरदारा राम यादव के मुख्य आतिथ्य में पूजा-अर्चना कर रामलीला का विधिवत आगाज किया गया। रामलीला मण्डल के प्रवक्ता सुमित शर्मा एडवोकेट ने बताया कि रामलीला महोत्सव के तहत प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से बड़ौदा मेव की कमल एण्ड पार्टी के साथ ही अनेक स्थानीय कलाकारों द्वारा रामलीला का प्रभावी मंचन किया जाएगा।
61 फिट ऊंचे पुतलों का दहन होगा
24 अक्टूबर को शहर के नागाजी की गौर में दशहरा महोत्सव मनाया जाएगा, जिसमें 61 फिट ऊंचे रावण सहित कुंभकर्ण एवं मेघनाद्य के पुतलों का दहन किया जाएगा। 25 अक्टूबर को भरत मिलाप एवं राज तिलक के साथ रामलीला महोत्सव का समापन होगा। रामलीला मण्डल के अध्यक्ष कमलेश मीणा, कोषाध्यक्ष पवन कंसल, लालाराम सैन, मनोज पंडित, पप्पू पांचाल, कैलाश सैन, राजेश ढोढू, नितिन जोशी, प्रीतम सोनी, पुष्पा सैन सहित अनेक पदाधिकारियों द्वारा पूजा अर्चना में भाग लिया एवं अतिथियों का स्वागत-सम्मान किया।
Share :