रक्तदान करना सच्ची मानव सेवा-गोयल
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
नगर परिषद के पार्षद प्रतिनिधि एवं भाजपा एससी मोर्चा के नगर अध्यक्ष विजय कुमार आर्य के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान कर जरुरतमंदों की सेवा में अपना योगदान दिया। रक्तमणि अभियान की ओर से कोटपूतली के नागाजी गौर स्थित एक निजी गार्डन में आयोजित शिविर में कुल 61 युवाओं का पंजियन हुआ, जिनमें से मेडिकली फिट पाए गए 55 युवाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। कार्यक्रम में रक्तमणि संयोजक एवं भाजपा नेता मुकेश गोयल ने रक्तदाताओं एवं शिविर संयोजक को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि रक्तदान से बढक़र कोई पुनीत कार्य नहीं हो सकता है। जन्मदिन जैसे सुअवसरों पर रक्तदान करना सच्ची मानव सेवा है। स्वैच्छिक रक्तदान करने से रक्तदाता को आत्मिक प्रसन्नता होती है तथा उनके जीवन में अनेक खुशियां आती है। रक्त का कोई विकल्प नहीं है। एक व्यक्ति द्वारा किए गए रक्तदान से किसी जरुरतमंद की जान बच सकती है, इससे बड़ा पुण्य कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि सहयोग के बिना ऐसा अमूल्य कार्य सम्भव नहीं हो सकता। शिविर संयोजक भाजपा एससी मोर्चा नगर अध्यक्ष विजय कुमार आर्य ने आगन्तुक अतिथियों एवं रक्तदाताओं को दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हमें सदैव किसी जरुरतमंद के साथ खड़े रहना चाहिए। जिस प्रकार रक्तमणि अभियान के तहत युवा ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान कर मरीजों एवं उनके परिजनों के जीवन में खुशहाली भरने का काम कर रहे हैं, उसी प्रकार हम भी एक दूसरे की मदद कर समाज के हर तबके को साथ लेकर चलने का काम करेंगे।
शिविर में ये रहे मौजूद
शिविर में सेनि आरटीडीसी परिचालक गोपाललाल आर्य, ओमप्रकाश आर्य, पूर्व डीईओ प्रवीण कुमार भूषण, पूर्व प्राचार्य रघुवीर सिंह शेखावत, रोहिताश सिरोहीवाल, लक्ष्मणसिंह चौधरी, हजारीलाल सैनी, बाबूलाल नैनावत, सीताराम सामदिया, तेजपाल छेपट, अम्बेडकर विचार मंच के अध्यक्ष सतीश निमोरिया, महेन्द्र सैनी, सीताराम नाथजी, एडवोकेट जितेन्द्र नैनावत, भाजपा जिला महामंत्री सुरेन्द्र चौधरी, विधानसभा संयोजक पूरणमल सैनी, जिलामंत्री सुभाषचन्द शर्मा, मण्डल अध्यक्ष सुभाष घोघड़, मनोज नारायण शर्मा, नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष प्रमोद सैनी, प्रफुल्ल पंकज आर्य, दीपक आर्य, मंजीत आर्य, प्रवीण बसंल, पूरण खटाणा, अंकित चौधरी, प्रदीप अग्रवाल, गगन आर्य, महिपाल आर्य, पंकज सेहरा, विकास कसाना, विक्रम सैनी, रामानन्द आर्य, सुन्दर हवलदार, कमलेश प्रजापत, सांवतराम छेपट, विकास छेपट, सुनील आर्य, नवीन आर्य, युवराज आर्य, अरविन्द आर्य, साजन सिरोहीवाल, हंसराज (मोनू), अजीत सिंह चौहान, सुनील यादव, अमित सैनी, रमन सैनी, फतेहसिंह, दयाराम कुमावत, राजेश फतेहपुरिया, जितेन्द्र यादव, जयप्रकाश आर्य, आवेश डुमोलिया सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Share :