कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर अन्तर्गत कोटपूतली में संचालित कृषि महाविद्यालय में अंतर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। पाथरेड़ी व कंवरपुरा स्थित कॉलेज परिसर में आयोजित प्रतियोगिताओं का उदघाटन मुख्य अथिति कॉलेज के डीन डा.सुरेन्द्र सिंह मनोहर ने किया। प्रतियोगिता के प्रभारी डा.तरुण जाटवा ने बताया कि विभिन्न प्रकार की 10 खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा और हर वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। सह प्रभारी डा.नीरज कुमार मीणा ने बताया कि पहले दिन 100, 200 व 400 मीटर पुरुष व महिला रेस, वॉलीबॉल, बेडमिन्टन के प्रथम मैचों का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक सचिव डा.सुशीला ऐचरा ने बताया कि सांस्कृतिक, आर्ट व साहित्य प्रतियोगिताओं में एकल नृत्य समूह नृत्य, रंगोली, निबंध लेखन, कोलाज, पोस्टर, मोनो एक्टिंग इत्यादि का आयोजन किया जाएगा। डीन डा.सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि खेल मनोरंजन का साधन ही नहीं, बल्कि स्वस्थ मन व स्वस्थ्य शरीर के लिए भी आवश्यक है। सभी बच्चों को मोबाइल व इन्टरनेट की दुनिया से कुछ समय दूर रह कर आउटडोर खेलों में हिस्सा लेना चाहिए। कार्यक्रम में डा.राजीव नारोलिया, डा.पार्वती दीवान, डा.अजीत सिंह, डा.नवीन कुमार, डा.सुरेन्द्र कुमार, डा.ओमेश कुमार, डा.विजय सिंह यादव, दुल्लाराम कुमावत व भूपेन्द्र सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
2023-10-12
s3bj8i
z2wgme
slbgs1
m2y6a7
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
ecp8c4