कार्रवाई में खलल पैदा कर रहे दो अन्य लोग भी गिरफ्तार
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा लागू चुनाव आचार संहिता का असर क्षेत्र में नजर आने लगा है। कोटपूतली-बहरोड़ जिले भर में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरु कर दी है। इसी क्रम में सरुंड थाना पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई कर न केवल अवैध हथकड़ शराब को जब्त किया, बल्कि 200 लीटर वाश नष्ट कर कारोबार में लिप्त चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है। मौके पर कार्रवाई के दौरान विरोध जता रहे दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने अवैध हथकड़ देशी शराब एवं मादक पदार्थ के खिलाफ प्रभावी कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। इसके तहत एएसपी दिनेश यादव एवं डीएसपी मदनलाल जैफ के निर्देशन में विशेष टीमों का गठन किया गया था। गोरधनपुरा पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई शक्ति सिंह ने बताया कि पुलिस टीमों ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कंजरों की ढाणी तन कुजोता में अवैध हथकड़ शराब तैयार कर बेचने वाले के विरुद्ध कारवाई कर 200 लीटर वाश नष्ट किया गया व अवैध हथकड़ देशी शराब जब्त कर चार व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया गया है।
इन लोगों को किया गिरफ्तार
इस कारोबार में ऋषि (22) पुत्र पाण्डू कंजर, महेश (32) पुत्र गुड्डू कंजर व राजेश (50) पुत्र हजारी कंजर निवासी कंजरो की ढाणी तन कुजोता थाना सरुण्ड तथा राकेश (32) पुत्र शेरसिंह कंजर निवासी खेडकी मुक्कड़ थाना पनियाला लिप्त पाए गए। कार्रवाई के दौरान मौके पर ही पुलिस से उलझने पर दो अन्य लोगों शम्भूलाल (35) पुत्र सुशीलराम कुमावत साल निवासी अभयपुरा थाना नांगल राजवतान जिला दौसा तथास कमलेश (40) पुत्र हट्टूराम कुमावत निवासी अभयपुरा थाना नांगल राजवतान जिला दौसा को भी गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी राजेश यादव ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
Share :