पीठासीन व मतदान अधिकारियों ने जानी ईवीएम की बारीकियां
राजकीय एलबीएस कॉलेज में शिविर आयोजित
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली विधान सभा क्षेत्र में तैनात किए गए पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी (प्रथम) का प्रशिक्षण शिविर गुरुवार को यहां के राजकीय एलबीएस पीजी कॉलेज में आयोजित हुआ। शिविर में पीठासीन व मतदान अधिकारियों न केवल ईवीएम मशीन का प्रशिक्षण दिया गया, बल्कि कुशल प्रशिक्षकों द्वारा ईवीएम की बारीकियों से भी अवगत कराया गया। शिविर में चार पीठासीन अधिकारी और एक मतदान अधिकारी गायब रहा। शिविर प्रभारी एसीबीईओ दयाराम चौरडिय़ा एवं प्रिंसिपल रजकेश खारडिय़ा ने इसकी सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर जयपुर को भेज दी है। सभी पीठासीन व मतदान अधिकारियों को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा ही नियुक्त किया गया था। प्रशिक्षण में कुशल प्रशिक्षकों ने मतदान प्रक्रिया से लेकर मॉक पोल, ईवीएम मशीन आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उनके दायित्वों से भी अवगत कराया। साथ ही मशीन को मतदान के लिए तैयार करने का प्रायोगिक अभ्यास भी कराया गया।
नायब तहसीलदार रामस्वरुप शर्मा ने बताया कि सभी पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों ने मतदान से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त की। प्रशिक्षकों में अशोक कुमार आर्य, महावीर प्रसाद यादव, मुकेश कुमार वर्मा, राजेश यादव, मुकेश रिवालिया, सतवीर सिंह यादव, मनमोहन मीणा, ख्यालीराम सैनी, गुरुदयाल यादव, महावीर प्रसाद यादव शामिल थे। शिविर में नागरपाल, रामवीर यादव, पप्पूराम यादव, सुमेश सैनी, नरेंद्र गुप्ता, अतुल आर्य, विजय चेची, सुनील यादव व रतिराम वर्मा आदि ने व्यवस्थाएं संभाली।
Share :