कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली सहित आसपास के इलाके में लगातार मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। बीमारियों पर काबू पाने के लिए विभागीय अफसर हरकत में आने लगे हैं। सरकारी चिकित्सा संस्थाओं में मौजूद संसाधनों और सुविधाओं का शत-प्रतिशत उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। कोटपूतली-बहरोड़ सीएमएचओ डा.निर्मल जैन ने क्षेत्र में बढ़ रही मौसमी बीमारियों को देखते हुए समस्त चिकित्सा संस्थानों पर लैब जांच बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। नोडल अधिकारी रविकांत जांगिड़ ने बताया कि गुरुवार को जिला स्तर पर ब्लॉक विराटनगर एवं कोटपूतली क्षेत्र के समस्त लैब टेक्नीशियन की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त चिकित्सा संस्थानों पर लैब जांच की उपलब्धता सुनिश्चित करने की निर्देश दिए गए। साथ ही जिला स्तर पर इसकी प्रतिदिन रिपोर्ट भिजवाने की हिदायत दी गई।
2023-10-12